विदेशों से पलायन करने वाली कंपनियों के लिए संभाग में 31 सौ हेक्ट जमीन सुरक्षित

विदेशों से पलायन करने वाली कंपनियों के लिए संभाग में 31 सौ हेक्ट जमीन सुरक्षित

जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विदेशी कंपनियां पलायन कर दूसरे देशों में उद्योग शुरु कर सकती हैं। जिसके कारण चीन सहित दूसरे देशों से बाहर निकलने वाली कंपनियों पर प्रदेश सरकार भी नजर गढ़ाए हुए है। यह कंपनियां मध्यप्रदेश में निवेश करें, इसके लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। जिसके चलते सभी संभागों में उपलब्ध औद्योगिक भूमि और सुविधाओं की जानकारी भी एकत्र कराई जा रही है। संभाग इस मामले में आगे है। जबलपुर व दूसरे जिलों में 31 सौ हेक्टेयर जमीन का लैंड बैंक है। एमपीआइडीसी से मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई बड़ी कंपनी निवेश करती है तो उसे एक चक में कटनी के ढीमरखेड़ा में 500 एकड़ जमीन तक दी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के सिवनी,मनेरी में 240 करोड़ रुपए की लागत से जल्द नए उद्योग स्थापित होंगे। जिसमें मनेरी में 86 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट शीला फोम कंपनी कर रही हैं जो कि गद्दे सहित अन्य का निर्माण करेगी। साथ ही मनेरी में आईओसीएल कंपनी इंडियन आयल भी जल्द शुरु होगी। इसी तरह से सिवनी में जेके इंडस्ट्री और जेके स्पेशलिटी कंपनी भी उद्योग लगाएगी। जिसे 8 और 11 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई हैं। उद्योग लगने से रोजगार के साधन भी बढ़ेगे। नए निवेश को प्रोत्साहन गौरतलब है कि जो देश कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं, वहां काम कर रहीं बहुराष्ट्रीय औद्योगिक एवं सर्विस क्षेत्र की कंपनियां सुरक्षित जगह की तलाश में जुट गई हैं। यह कंपनियां भविष्य में मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में निवेश करें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नए निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने श्रम कानूनों में भी बदलाव किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय ने भी अपने यहां की संभावना, सुविधा और जमीन की उपलब्धता की जानकारी प्रदेश सरकार को भेजी है।

सुविधाओं की भी दी जानकारी

जिले और संभाग के दूसरे जिलों में उपलब्ध जमीन के अलावा विशेषताओं की जानकारी भी भेजी गई है। जबलपुर में ज्यादा जमीन, सस्ता श्रम, औद्योगिक माहौल, निवेश के लिए कई क्षेत्र, दक्ष कर्मचारी, सडक, रेल एवं हवाई मार्ग की सुविधा, भरपूर पानी और बिजली आदि की उपलब्धता है।

अविकसित भूमि का लैंड बैंक जिला कुल भूमि

जबलपुर 400 हेक्ट. कटनी 1200 हेक्ट.

छिंदवाड़ा 40 हेक्ट. नरसिंहपुर 365 हेक्ट.

बालाघाट 130 हेक्ट.

औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि जिला कुल भूमि विकसित भूमि

जबलपुर 600 293 हेक्टेयर

कटनी 227 175 हेक्टेयर

मंडला 517 517 हेक्टेयर

सिवनी 675 61 हेक्टेयर

छिंदवाड़ा 304 270 हेक्टेयर

यह है स्थिति

सम्भाग में 31 सौ हेक्टेयर जमीन

300 एकड़ आवंटन योग्य जमीन सभी जिलों में

एक जगह 200 से 600 एकड़ जमीन उपलब्ध

जबलपुर के उमरिया-डुंगरिया में 63 हेक्टेयर का नया औद्योगिक क्षेत्र