स्मार्ट सिटी योजना में चल रहे कार्यों को करें पूर्ण
construction

ग्वालियर। ऐतिहासिक टाउन हॉल शीघ्र लोकार्पित हो, इसके शेष बचे कार्य पूर्ण किए जाएं। क्योंकि ये सभी काम लंबे समय से चालू है। जिन्हें लॉकडाउन में तेजी से पूरा किया जा सकता था, लेकिन अब इन्हें पूरी तेजी से सभी काम करें। यह बात कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराज बाड़े पर टाउन हॉल के जीर्णोद्धार, प्लेनेटोरियम व डिजिटल वर्चुअल म्यूजियम, डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए कहीं। गुरूवार की दोपहर निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर ने कहा कि ग्वालियर का ऐतिहासिक टाउन हॉल अपने आप में एक विरासत है। जीर्णोद्धार के लिए परियोजना में जो कार्य किए जा रहे हैं उसे तत्काल पूर्ण किया जाए, ताकि टाउन हॉल में आयोजन प्रारंभ हो सके। कलेक्टर ने कहा कि गोरखी स्कूल प्रांगण में निर्मित किए जा रहे प्लेनेटोरियम व डिजिटल वर्चुअल मयूजियम, सेन्ट्रल लाइब्रेरी का कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। इसके पूर्ण होने से शहरवासियों को एक नई सौगात मिलेगी। सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परियोजना के कार्यों में अवरोध हुआ था, जिसे दूर करते हुए पुन: कार्य तेजी से प्रारंभ किए गए हैं। आने वाले दिनों में परियोजना का लाभ आम जनों को मिलेगा और शहर को बेहतर सुविधायें भी उपलब्ध होंगी। मौके पर कार्यपालन यंत्री बलवीर सिंह तोमर, ठेकेदार जगदीश व संजय मित्तल व अन्य उपस्थित थे।
पूर्व पार्षद के अतिक्रमण पर सख्त दिखे कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को स्मार्ट सिटी कार्यों में पूर्व पार्षद के दखल से अतिक्रमण होने की शिकायत मिली। जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल निगमायुक्त को मामले की जानकारी देकर उसे हटवाने के लिए एसडीएम के सहयोग हेतु भेजने की बात कहीं।