मंदसौर गोली कांड की बरसी पर कांग्रेस हमलावर,कहा - किसानों का फिर दमन

मंदसौर गोली कांड की बरसी पर कांग्रेस हमलावर,कहा - किसानों का फिर दमन

भोपाल। मंदसौर गोली कांड की तीसरी बरसी पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट में कहा, सरकार बदलते ही प्रदेश में किसानों पर दमन शुरू हो गया है। बर्बर गोलीकांड की तीसरी बरसी पर मृत किसान भाइयों की शहादत को नमन करते हुए कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, तीन साल पहले हक मांग रहे किसानों के सीने पर शिवराज सरकार में गोलियां दागी गयी थीं। इसमें कई किसानों की मौत हुई थी। अब जब से शिवराज सरकार की वापसी हुई है, तो कहीं किसान की पिटाई से मौत हो रही, तो कहीं खरीदी केंद्रों पर उपज नहीं बिकने के तनाव से किसान की मौत हो रही है। इधर, मप्र कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देवास में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि किसान शिवराज सरकार की नीतियों से त्रस्त है।