कांग्रेस ने 48 मंडल के 120 स्थानों पर सीएम का पुतला फूंका

politics

कांग्रेस ने 48 मंडल के 120 स्थानों पर सीएम का पुतला फूंका

ग्वालियर। शहर कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी के आह्वान पर 48 मंडलों के 120 स्थानों पर रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका । डीसीसी से 500 मीटर की दूरी पर सीएम का पुतला फूंकने पहुुंचे नेताओं से पुलिस ने पुतला छीनने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। झूमाझटकी के बाद आखिरकार कार्यकर्ताओं ने पुतला जला ही दिया। इस मौके पर शहर अध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े हुए भावों से आमजन को परेशानी खड़ी हो गई है। इसलिए कांग्रेस ने जनसमस्याओं को सड़कों पर उठाना और आमजन की समस्याओं को लेकर लड़ना शुरू कर दिया है। गुरुद्वारा तिराहा की कांग्रेस कार्यालय से दूरी 500 मीटर से ज्यादा नहीं है। यहां भी मंडल को पुतला फूंकना था । कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाने के लिए जैसे ही आगे बढ़े पुलिस ने उसे छीनने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान के पुतला दहन रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस ने काफी प्रयास किए । सुबह से ही एसडीएम, तहसीलदारों की पुलिस बल के साथ ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन वे लोग उत्साही कार्यकर्ताओं को रोक नहीं पाए। कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा ने भी पुतला फूंका है। पुतला दहन में शहर अध्यक्ष डा.देवेन्द्र शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, सुनील शर्मा, मोहन माहेश्वरी, अमर सिंह माहौर, इब्राहीम पठान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।