कांग्रेस ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी

Election

कांग्रेस ने शुरू की उपचुनाव की तैयारी

ग्वालियर। कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते भाजपा को घेरने के लिए एक साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। जो शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.देवेंद्र शर्मा का हाथ बंटाने के साथ ही पार्टी को मजबूत करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर द्वारा की गई नियुक्ति में अमर सिंह माहौर, महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी व इब्राहिम पठान को शहर जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। यहां बताना गौरतलब होगा, कि ग्रामीण जिला कांग्रेस में पूर्व में ही चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। दरअसल कांग्रेस का वरिष्ठ नेतृत्व उपचुनाव में दलबदलूओं को करारा सबक सिखाना चाहता है, जिसके लिए अब उन नेताओं को भी मौका दिया जा रहा है, जिन्हें सिंधिया के समय अधिक तवज्जो नहीं मिल सकी, जिससे जमीनी कार्यकर्ता उत्साह के साथ चुनावी दंगल में जुटे रहें।