प्रदेश में भाजपा सरकार के 100 वें दिन पर कांग्रेसजनों ने मनाया काला दिवस

जबलपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मध्य प्रदेश की भाजपा की शिवराज सरकार के 100वें दिन को सिविक सेंटर में धरना देकर काला दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र को कुचलने का कार्य किया है।भाजपा ने कमलनाथ सरकार को गिराने का षडयंत्र किया । सिंधिया समर्थक विधायकों को भयभीत कर करोड़ों की लालच देकर खरीद फरोख्त करने का पाप किया है। जिससे जन भावनाएं आहत हुई है। आम मतदाता को भारी ठेस लगी। मध्य प्रदेश में 22 विधानसभाओ में उप चुनाव का बोझ सिर्फ भाजपा की सत्ता लालच का कारण कारण है। जिससे सरकार का समय व राजस्व का ह्रास होगा।