आरक्षक हुआ कोरोना पॉजिटिव चीनोर थाना का स्टॉफ क्वारेंटाइन
corona

ग्वालियर। कोरोना वायरस के दंश से जहां अभी तक ग्वालियर जिले में आम आदमी पीडित था अब पुलिस के सिपाही भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए है। इसका खुलासा गुरूवार को तब हुआ जब एक आरक्षक को चीनोर पुलिस ने अपनी मूल शाखा में जाने के लिए रवाना किया और वह भोपाल स्थित अपनी मूल शाखा में पंहुचा। जहां आरक्षक की सैंपलिंग लेने के बाद जांच में खुलासा हुआ एक आरक्षक कोरोना संक्रमित है, आरक्षक के संक्रमित निकलने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त थाने के स्टॉफ को थाने में ही कॉरेन्टाइन कर दिया गया है।
चीनोर थाने का पूरा स्टॉफ हुआ क्वारेंटाइन
आरक्षक के कोरोना संक्रमण से पीडित होने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने थाना प्रभारी अभिषेक सेंगर सहित 19 पुलिस कर्मचारियों को थाना परिसर में ही कॉरेन्टाइन कर दिया है और थाना परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। जिससे कि कोई व्यक्ति थाना परिसर में न जा पाएं वहीं लोगो की समस्याएं दर्ज कराने के लिए गेट के बाहर एक शिकायत पुस्तिका पेटी रखी गई है। जिस माध्यम से लोग अपनी शिकायत पुलिस तक पंहुचा सकते है।
भोपाल पहुंचकर हुआ खुलासा
लॉकडाउन खुलने के बाद जब आरक्षक चीनोर थाने से अपनी मूल शाखा में पदस्थापना देने के लिए भोपाल पंहुचा तो स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त आरक्षक की सैंपलिंग कराई गई थी। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आरक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसके चलते भोपाल से लेकर ग्वालियर जिले के पुलिस अफसरों में हडकंप मच गया। बड़े अपराध होने पर अनुभाग की अन्य पुलिस थाने की पुलिस पंहुचेगी मौके पर:अनुभाग के एसडीओपी शैलेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पूरा थाना मय थाना प्रभारी के कॉरेन्टाइन होने की स्थिति में अगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई बडे अपराध की घटना घटित होती है तो ऐसी स्थिति में अन्य थानों के बल को मौके पर पंहुचाया जाएगा। भोपाल में पदस्थ आरक्षक ने लॉकडाउन पीरियड में चीनोर थाने में ड्यूटी दी थी जब वह भोपाल अपनी मूल शाखा में पंहुचा और आरक्षक की कोरोना जांच कराई गई तो उसमें खुलासा हुआ कि उक्त आरक्षक कोरोना संक्रमित है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार चीनोर थाने के स्टॉफ को थाना परिसर में ही कॉरेन्टाइन किया गया है।
दूधिया के बाद किराने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव
दूधिया के बाद अब किराने की दुकान चलाने वाला भी कोराना पॉजिटिव निकल आया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 287 मरीजों के सेंपल की जांच जारी की जिसमें से शहर के केवल तीन मरीजों को कोरोना का संक्रमण निकला है मगर चिंता की बात यह है कि इन तीन में एक किराने की दुकान चलाने वाला है। 45 वर्षीय यह व्यक्ति हाथीखाना पर किराने की दुकान चलाता है और इसने बताया कि इसकी दुकान के सामाने राठौर परिवार का एक व्यक्ति आया था हो सकता है उसी से इसे संक्रमण हो गया है। किराने की दुकान के अलावा यह भी मुरार में गंभीर नर्सरी पर घर से दूध बेचने का काम करता है। अब इससे इसके परिजन सहित कितने लोग सक्रमित हुए होंगे इसका मालूम तो आने वाली रिपोर्ट में चलेगा। इसके साथ ही जो दो अन्य लोग पॉजिटिव निकले हैं उनमें एक महिला घासमंडी से तो दूसरा गुठीना का युवक है जो कि पास में ही अपने गांव से लौटकर आया है।
105 मरीज हुए ठीक: कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में केवल तीन मरीज पॉजिटिव निकले हैं इनमें से एक कान्ट्रेक्ट हिस्ट्री का है। वहीं दूसरी ओर 11 मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए गए हैं। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 105 मरीज ठीक होकर वापस घर गए है।
चीनोर थाने में आरक्षक कर रहा था ड्यूटी
दरअसल, लॉकडाउन के समय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक निर्देश जारी किए गए थे कि जो व्यक्ति जहां है वह वहीं संबंधित विभाग में ड्यूटी कर सकता है ऐसी स्थिति में भोपाल में पदस्थ एक आरक्षक को चीनोर थाने में लॉकडाउन पीरियड में आरक्षक ने आमद देकर ड्यूटी जॉइन की थी।