मप्र में 377 सड़कों,167 पुलों के निर्माण को हरी झंडी

मप्र में 377 सड़कों,167 पुलों के निर्माण को हरी झंडी

नई दिल्ली/भोपाल। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 :पीएमजीएसवाय: के तहत मप्र के लिए 3,322.92 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसमें 377 सड़कों एवं 167 पुलों का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में पीएमजीएसवाय के तीसरे चरण के तहत, 377 सड़कों के अपग्रेडेशन का काम 3,168.47 करोड़ रुपए से होगा। वहीं, 167 पुलों के निर्माण पर 154.45 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ये सड़कें लगभग 4,800 किलोमीटर लंबाई में बनेगी, जिनसे सैकड़ों गांवों के निवासियों के साथ ही बड़ी संख्या में अन्य राहगीरों को भी आवाजाही में काफी सुविधा होगी। कुल लागत 3,322.92 करोड़ रुपए में से 1,929.08 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी, जबकि 1,393.84 करोड़ राज्य शासन देगा।