3 माह से वेतन न मिलने से भड़कीं पन्नी बीनने वाली ठेका कर्मी महिलाएं

3 माह से वेतन न मिलने से भड़कीं पन्नी बीनने वाली ठेका कर्मी महिलाएं

जबलपुर । 2 साल पहले शहर से प्लास्टिक वेस्ट व पन्नियों को बीनने के काम में बड़ी संख्या में महिला सफाई श्रमिकों को नगर निगम ने ठेका के तहत काम दिया था। इससे सड़कों पर कचरे के ढेर में मिलने वाली पन्नियों और प्लास्टिक वेस्ट पर कमी आई थी। विगत 3 माह से इन्हें वेतन न मिलने से कई बार ननि के चक्कर काट चुकीं इन महिलाओं ने सोमवार को मुख्यालय आकर प्रदर्शन किया व रुके व ेतन की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि उनका ठेकेदार उन्हें वेतन नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि लॉक डाउन पीरियडमें एक दिन भी शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया गया है और इन महिलाओं से भी भरपूर काम लिया गया है। इसके बावजूद वेतन न दिए जाने से इनके सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। इनकी संख्या करीब डेढ़ सौ के आसपास है और इनका काम रेग पिकर्स का है।

खतरा उठाकर की नौकरी

महिलाओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जान पर खेलकर उन्होंने अपशिष्ट बीनने का काम किया है ऐसे मेंउनका वेतन रोका जाना अन्याय है। इसके लिए उन्होंने 10 दिन पूर्व भी नगर निगम आकर प्रदर्शन किया था और उन्हें अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही वेतन का भुगतान करवा दिया जाएगा मगर आज दिन तक उन्हें वेतन नहीं मिला है।