शासकीय स्कूलों में 11 को पीटीएम अभिभावकों को कॉपियां दिखाई जाएंगी
Copies will be shown to PTM parents at 11 in government schools

ग्वालियर। प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में पैरेन्टस टीचर्स मीटिंग 11 जनवरी को होने जा रही है। मीटिंग में शिक्षक अभिभावकों को उनके बेटा-बेटी के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी देने के साथ उत्तरपुस्तिकाएं भी दिखाएंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों और उनके अभिभावकों को मीटिंग से मुक्त रखा गया है, क्योंकि छात्र मार्च 20 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभिभावकों को छात्र की शैक्षणिक-अशैक्षणिक गतिविधि और कक्षा में सवाल पूछने और जवाब देने की स्थिति को बताया जाएगा। प्रीबोर्ड से पहले छात्रों की कमियों को दूर किया जाएगा छमाही की परीक्षा में पूछे गए जिन सवालों को छात्र नहीं कर पाए हैं या गलत उत्तर दिया है, शिक्षक उत्तरपुस्तिकाएं देखकर प्रीबोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की कमियों को दूर करेंगे। प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में 11 जनवरी को पीटीएम होंगी। अभिभावकों को छात्रों के रिजल्ट के साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां दिखाई जाएंगी।