सगाई पर कोरोना का हमला, एक ही परिवार के 19 निकले पॉजिटिव
Corona

ग्वालियर। अनलॉक वन के दूसरे दिन ही शहर में रिकार्ड 29 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले इनमें एक ही परिवार को 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले से मुरार वासियों की टेंशन बढ़ गई हैं इसके साथ वंशीपुरा एवं हाथीखाना में रहने वाले राठौर परिवार में खुशी का माहौल टेशन में बदल गया है। यहां रहने वाले राठौर परिवार में लड़के की सगाई की तैयारी चल रही थी, लेकिन मंगलवार को जो स्वास्थ्य विभाग की कोरोना सेंपल की रिपोर्ट आई उसमें इस परिवार के 19 लोगों को कोराना निकलने से परिवार के सभी लोग अस्पताल पहुंच गए है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 486 सेंपल की जांच रिपोर्ट आई जिनमें से शहर से 29 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से मुरार से 19 मरीज एक ही परिवार को पॉजिटिव आए है। इनमें से एक मरीज सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है तो बाकी को बीआईएमआर में शिफ्ट किया गया है। मुरार के अलावा एक मरीज शब्द प्रताप आश्रम, बड़ागांव, धनेली, बंशीपुरा, माधौंगज, तारागंज, मानव बिहार, मरकुटा माता, नागदेव मंदिर के पास, तारागंज से मरीज पॉजिटिव निकले हैं इन 29 मरीजों में दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
अब होंगे केवल होम क्वारेंटाइन लॉकडाउन 4 खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने भी नई व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत अब जिले में बने सभी क्वारेंटाइन सेंटर को खत्म कर दिया जाएगा। और होटल, धर्मशाला एवं मैरिज गार्डन आदि में बाहर से आने वाले लोगों को यहां क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा। बाहर से आने वाले मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा और अगर इस दौरान उस व्यक्ति में कोरोन के लक्षण होंगे तो तो उसकी जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही उसे कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। इन सेंटर को कलेक्टर ने अधिकग्रहण से मुक्त भी कर दिया है।
अब तक 84 मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर
कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि पॉजिटिव के आने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का सिलसिला भी लगातार जारी है। अभी तक 166 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं, जिसमें से 80 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और मंगलवार को भी 4 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। इसके साथ ही 497 संदिग्ध मरीजों मरीजों के सेंपल भी जांच के लिए गए हैं।