कोरोना ने बदल डाली लाइफस्टाइल खेल-मनोरंजन से अब लोग होंगे दूर

कोरोना ने बदल डाली लाइफस्टाइल खेल-मनोरंजन से अब लोग होंगे दूर

नई दिल्ली। कोरोना संकट में हमारी जीवनशैली काफी प्रभावित हुई है। हमारे खाने-पीने, सोने-जागने से लेकर कामकाज और दिनभर की गतिविधियों में बहुत सारे बदलाव हुए हैं। भारत में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 की शुरुआत हुई है और बहुत सारी ढील दी गई हैं। इसके बावजूद लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और साफ-सफाई संबंधी अन्य सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। हर वर्ग के लोगों में कोरोना को लेकर डर व्याप्त है, जिसके चलते कई बदलाव दिखेंगे। बदलेगा दतरों का स्वरूप लॉकडाउन के दौरान लाखों-करोड़ों लोगों ने वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम किया। उनमें से बहुत सारे लोग अभी भी घर से ही काम कर रहे हैं। इस दौरान मीटिंग, प्लानिंग से लेकर अपने सहकर्मियों के साथ बातचीत, चर्चा वगैरह भी वीडियो कॉल के जरिए या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के जरिए हो रहा है। आर्किटेक्ट विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में दतरों का स्वरूप भी बदलना होगा।

ऑनलाइन कक्षाओं पर होगा जोर

दुनिया के कुछ जगहों पर जहां स्कूलों और नर्सरी खोली गई हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखी जा रही है। यह शिक्षक और छात्रों दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी है, सब्र का पाठ है। इटली के इवरिया में दो किंडरगार्डन स्कूलों के गार्डन पायलट टेस्ट के तहत खोले गए हैं, ताकि ये देखा जा सके कि लॉकडाउन के बाद स्कूल दोबारा कैसे खोले जा सकते हैं। भारत में फिलहाल बड़ी संख्या में स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करा रहे हैं। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी यही पैटर्न अपनाया जा रहा है।