कोरोना :सड़कों पर सुबह-सुबह उमड़ रही शहरवासियों की भीड़,मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया जा रहा पालन

जबलपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां एक ओर पूरी दुनिया भयभीत है। वहीं दूसरी ओर शहर में भी कोरोना को लेकर अलर्ट है और कर्फ्यू एवं लॉक डाउन का शासन-प्रशासन लोगों से पूरी तरह से पालन करने का आग्रह कर रहा हैं, लेकिन लोग अभी भी लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे है, और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सुबह से लोग सड़कों बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। सुबह जैसे ही थोड़ी बहुत छूट लोगों को सब्जी ,किराना सहित अन्य सामग्री की खरीददारी के लिए छूट मिलती है, वैसे ही भीड़ सड़कों पर टूट पड़ती है। लोग सब्जी खरीदने के लिए ही टूट पड़ती हैं,और बिना सोशल डिस्टेंस के ही सब्जी की खरीददारी करने लगते हैं।
देखते ही बनती है भीड़
गोल बाजार सब्जी मंडी में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मंडी खुलवाई गई है, ताकि लोग अपने आसपास ही सब्जी खरीद सकें। लेकिन शहरवासी नियमों का पालन नहीं कर रहे है और बेधड़क भीड़भाड़ में घुसकर सब्जी खरीद रहे है। सोमवार को एक बार फिर गोलबाजार सहित अन्य सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी।
गरीब भोजन की आस में बैंठे
कोरोना के कारण लगाएं गए लॉक डाउन के कारण लोगों का रोजगार बंद हो गया है, रोज कमाने खाने वाले लोगों के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है और भोजन जैसी बुनियादी आवश्यकता के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा हैं। सोमवार को दर्जनों गरीब कांचघर क्षेत्र के भोजन की आस में ओमती थाने के पास बैठे मिले। उनका कहना था कि वे भूंखे हैं और भोजन के कारण ओमती थाने के पास बैठे हैं।
मजदूरों को उनके भोजन और घर भेजने की व्यवस्था कराई
गरीब नवाज कमेटी के द्वारा मंडला उदयपुर के करीब 12 मजदूरों को जिला प्रशासन की मदद से भोजन और उनके घर जाने की व्यवस्था कराई गई। बताया जा रहा है कि ये मजदूर पाटन में चना काटने गए थे, दमोहनाका चौक के पास कमेटी के इनायत अली को मिले जिन्हे वे अपनी वेन में बैठाकर कलेक्टेट लेकर आए,और फिर उनके भोजन एवं जाने की व्यवस्था कराई।