अमेरिका के 40 राज्यों में कोरोना का कहर, रोज आ रहे 50 हजार नए केस

अमेरिका के 40 राज्यों में कोरोना का कहर, रोज आ रहे 50 हजार नए केस

वाशिंगटन। अमेरिका में चार जुलाई को अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस से पहले कोरोना के मामलों का बढ़ना चिंता का एक विषय बन गया है। देश के 40 से ज्यादा राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अमेरिका के 4 राज्यों एरिजोना, कैलिफोर्निया, लोरिडा और टेक्सास में गुरुवार को कुल 25,000 नए मामले सामने आए थे। वहीं देश में रोजाना 50,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। विदित है कि दुनिया में कोरोना के सबसे अधिक करीब 28 लाख मामले अमेरिका में ही सामने आए हैं। वहीं यहां इससे 1.31 लाख लोग से ज्यादा की जान जा चुकी है। दुनिया भर में कोविड-19 के 1.10 करोड़ मामले सामने आए हैं और 5.25 लाख से ज्यादा की इससे जान जा चुकी है।

मुंबई में पीपीई किट पहने हुए डॉक्टर ने किया ‘गर्मी’ पर डांस

मुंबई में एक डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर पीपीई किट पहनकर ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के गाने ‘गर्मी’ पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। डॉ. ऋचा नेगी ने वीडियो पर ट्वीट किया, ‘गर्मी-फुल माहौल में रोगियों की सेवा करते हुए नकारात्मकता से खुद को प्रभावित नहीं होने देंगे।’ यह पोस्ट 4.7 लाख बार देखा जा चुका है।