कोरोना मंदी के बावजूद विश्व में सबसे तेजी से विकास करेगा भारत

कोरोना मंदी के बावजूद विश्व में सबसे तेजी से विकास करेगा भारत

  नई दिल्ली । कोरोना के कारण साल 2020 में विश्व के ज्यादातर देश चाहे वह विकसित हों या विकासशील, नेगेटिव ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक, एडवांस इकॉनोमी और डेवलपिंग इकॉनोमी में ग्रोथ रेट नेगेटिव रहेगा। हालांकि दो देश- भारत और चीन में विकास दर पॉजिटिव रहेंगे। चीन की विकास दर का अनुमान 1.2% और भारत की विकास दर का अनुमान सबसे ज्यादा 1.9% जताया गया है। 2021 में चीन 9.2% और भारत 7.4% की दर से विकास कर सकता है।

कोरोना के खिलाफ एशियाई देश कर रहे बेहतर प्रदर्शन 

आईएमएफ के निदेशक चांग योंग री ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम की दिशा में एशियाई देश अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ये देश तेजी से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एशिया में कोरोना का असर हर क्षेत्र में होगा तथा गंभीर व अप्रत्याशित होगा। उन्होंने कहा कि एशिया अभी भी अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर कर रहा है और तेज वापसी कर सकता है।