देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार, अब तक 15 हजार मौतें

नई दिल्ली। भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 18,276 नए केस सामने आए हैं। ये एक दिन में रिपोर्ट हुए अब तक के सबसे ज्यादा नए केस हैं। वहीं 24 घंटे में 381 मरीजों की मौत हुई।भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,09,446 हो गई है। लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। भारत में कुल संक्रमित मरीजों में से 2,95,917 मरीज संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है। वहीं भारत में रिकवरी रेट 58.24 फीसदी हो गया है। अब भारत में कुल 1,97,840 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। हालांकि संक्रमण से अब तक कुल 15,689 मरीजों की मौत हो गई है।