कोरोना संक्रमण: जनप्रतिनिधि ही नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

भोपाल। प्रदेश के जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है, उन्हीं जिलों में नेता लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। इंदौर, भोपाल और उज्जैन के बाद लॉक डाउन सागर में भी तोड़ा गया। यहां सरकार के एक मंत्री के सामने ही बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टीजन जमा हो गए। दरअसल, उप चुनाव सिर पर हैं और नेताओं को अपने समर्थकों तक पहुंचना पड़ रहा है। 14 जून को सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर के राहतगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन किया। यहां 90 फीसदी लोग मास्क नहीं पहने थे। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी सागर गए थे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ।