कोरोना संक्रमण : कोहेफिजा में रिकवरी रेट सबसे ज्यादा और बैरागढ़ में कम

भोपाल । भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का औसत रिकवरी रेट भले 71% हो, लेकिन कोहेफिजा, मंगलवारा क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की दर सबसे अधिक है। दोनों ही क्षेत्रों में 86% मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि बैरागढ़ क्षेत्र में यही रिकवरी रेट 33.33 प्रतिशत है। यह रेट 14 जून तक स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है। जहांगीराबाद में 434 पॉजिटिव मरीज मिले, इसमें 354 स्वस्थ हुए। हालांकि, वर्तमान में भी यहां मरीज मिलने से क्षेत्र का रिकवरी रेट 87 से घटकर 81 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सबसे बुरे हालात ऐशबाग और टीटी नगर क्षेत्र के हैं। दोनों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज 24 मार्च से 2 अप्रैल के बीच में मिले थे। इसके बाद से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि इन दोनों क्षेत्रों में मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट लंबे समय से क्रमश: 60 और 45 प्रतिशत पर आकर ही थमा हुआ है। इसकी वजह है कि इन इलाकों में लगातार संक्रमित मरीजों का निकलना तथा पॉजिटिव मरीजों की मौत होना। ऐशबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा 16 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
इन कारणों से घट रहा रिकवरी रेट
1. लगातार या नियमित अंतराल से क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों का निकलना।
2. पॉजिटिव मरीजों के परिवार के अधिकतर सदस्यों का पॉजिटिव होना।
3. दवाइयां खाकर टेस्ट कराना और 10 से 15 दिन बाद दोबारा संक्रमित निकलना।
4. संक्रमित मरीजों की मौत होना तथा उनके संपर्क से अधिक से अधिक लोग संक्रमित मिलना।
कोशिश से संक्रमण रुका
मरीजों के फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले सभी मरीजों को भी क्वॉरेंटाइन करने से संक्रमण अधिक नहीं बढ़ा। - डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ