अनलॉक 1 : एक जून से अब तक कोरोना ने ली 207 लोगों की जान

अनलॉक 1 : एक जून से अब तक कोरोना ने ली 207 लोगों की जान

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन में मिली ढील के बाद 28 दिनों में प्रदेश में इस अवधि में कोरोना से 207 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 5 हजार 97 तक बढ़ गई है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अनलॉक 1.0 की अवधि में 5 हजार 242 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि एक्टिव केसेस में भी कमी दर्ज की गई है। राज्य में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। इंदौर में सबसे ज्यादा मौतें अनलॉक 1.0 के दौरान सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में दर्ज की गई। यहां इन 28 दिनों में 90 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। जबकि भोपाल में 37, उज्जैन में 13, बुरहानपुर में 8, खण्डवा में 4, खरगौन व नीमच में 3-3 मौतें दर्ज की गई हैं। पूरे कोरोनाकाल की यदि बात करें तो मौतों में मामलों में इंदौर में 222, भोपाल में 94 और उज्जैन में 70 मौतें हो चुकी हैं।

4 लाख से ज्यादा लोगों की जांच में 4990 संदिग्ध

भोपाल में चले दो दिनों के किल कोरोना कैंपेन के ट्रायल में 4 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें से 4 हजार 990 कोरोना के संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शनिवार से शुरू हुए इस अभियान में कुल 84 हजार 576 घरों तक सर्वे टीम पहुंची और डेंगू, मलेरिया व बुखार की जांच की। इधर, शहर में चल रहे महासर्वे अभियान पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कंट्रोल रूम में स्कैनिंग और सैंपल टीम के नोडल अधिकारियों के साथ रविवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि सर्वे में सार्थक एप्प पर दर्ज सर्दी, खांसी, बुखार और संदिग्ध मरीजों की सूची आने के बाद उनकी स्क्रीनिंग और सैंपल की कार्रवाई लगातार चलती रहे जब तक एंट्री किए हुए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व सेंपलिंग नहीं हो जाती तब तक यह अभियान जारी रहेगा।