सराफा में फिर कोरोना की दस्तक व्यापारियों ने बंद किया कारोबार

सराफा में फिर कोरोना की दस्तक व्यापारियों ने बंद किया कारोबार

जबलपुर ।  शहर में कोरोना संक्रमण की दस्तक आभूषण कारोबारी के जरिए ही हुई थी और मध्यप्रदेश का पहला पॉजिटिव मामला भी यही था। लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को एक और कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने से सराफा में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई तथा दोपहर को ही सराफा बाजार बंद कर दिया गया। संक्रमितों का आंकड़ा 318 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस 55 हैं तथा अब तक 250 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 316 सस्पेक्टेड मरीजों की निगरानी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मंगलवार को दोपहर में मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोतवाली थाना अंतर्गत सराफा नुनहाई निवासी आभूषण कारोबारी 42 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया। सराफा क्षेत्र में जैसे ही स्वास्थ्य, प्रशासनिक तथा पुलिस का अमला पहुंचा, हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में सराफा नुनहाई क्षेत्र की दुकानें कारोबारियों ने बंद कर दी थीं। दुकानों के शटर गिराकर कारोबारियों ने अपने घरों में जाकर खुद को क्वारेंटीन कर लिया था।

4 को किया गया डिस्चार्ज

कोरोना संक्रमण से मुक्त होेने पर मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चार लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। इनमें बरगी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, सामुदायिक भवन छोटी ओमती निवासी 43 वर्षीय पुरूष, प्रेम सागर पुलिस चौकी के पास रहने वाले 45 वर्षीय पुरूष तथा खाई मोहल्ला हनुमानताल निवासी 65 साल की वृद्धा शामिल हैं। इनमें प्रेम सागर पुलिस चौकी के पास रहने वाले पुरूष को 7 दिन क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है जबकि 3 अन्य को आइसोलेशन अवधि पूर्ण होने पर घर जाने दिया गया है।

कुछ दिन पूर्व ही हटा है कंटेनमेंट जोन

गौरतलब है कि सराफा दरहाई क्षेत्र में लगातार दो दर्जन से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए थे। लंबे समय तक कोतवाली तथा सराफा इलाका कंटेनमेंट जोन बना रहा। बाजार खुलने के कुछ दिन पूर्व ही कंटेनमेंट जोन डी-नोटिफाइड किया गया था और मंगलवार को सराफा क्षेत्र में फिर कोरोना संक्रमण के बादल छा गए। नए पॉजिटिव मरीज के सामने आते ही पूरे इलाके के व्यापारी स्वभाविक रूप से चिंतित हो गए थे।