दवा बाजार की एक ही बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवारों के 7 सदस्यों को कोरोना

दवा बाजार की एक ही बिल्डिंग में रहने वाले दो परिवारों के 7 सदस्यों को कोरोना

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के साथ साधारण मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। इससे अस्पताल में रह रहे मरीजों के परिजन भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। बुधवार को इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब हमीदिया में भर्ती एक मरीज के चार परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले। ये चारों गांधी मेडिकल कॉलेज के नाइट शेल्टर में रात गुजारते थे। सभी को हमीदिया के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। इधर दवा बाजार में भी एक ही बिल्डिंग में 9 मरीज मिले हैं। इधर जीएमसी की डीन अरुणा कुमार ने बताया कि मरीज के चारों परिजनों के संपर्क में आने वालों तथा नाइट शेल्टर में सोने वालों के सैंपल कराए जा रहे हैं। नाइट शेल्टर एरिया को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सील कर दिया है और यहां रहने वालों को करीब 50 लोगों को अन्य जगह शिμट किया गया है। इधर एनआईटीटीटी आर में रह रही एक स्टॉफ नर्स भी कोरोना संक्रमित निकली है। भोपाल में बुधवार को 62 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब संख्या 1728 पहुंच गई है।

टूरिज्म : ट्रेनिंग पर आए थे मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव

भोपाल। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम प्रबंधन को लॉक डाउन के दौरान देश भर से अपने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव को बुलाना भारी पड़ा है, जिनको बाहर से बुलाया गया था, उनमें से बुधवार को एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव कोरोना संक्रमित पाया गया है। निगम प्रबंधन ने होम डिलेवरी शुरू करने 34 मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सहित अन्य कर्मचारियों को 18 मई को निगम मुख्यालय में मौजूद रहने के लिए कहा है। इनमें नईदिल्ली से 4, अहमदाबाद से 3, हैदराबाद से 3, नागपुर, रायपुर और बैंग्लुरू से 1-1, ग्वालियर और इंदौर से 2-2, जबलपुर, पचमढ़ी, खजुराहो से 3-3 और बाकी के भोपाल के कर्मचारियों को बुलाया गया था। इनमें नागपुर, रायपुर और हैदराबाद से कर्मचारी नहीं आ सके थे। बाकी सभी विशेष पास लेकर भोपाल पहुंचे । इनमें से कई कर्मचारियों को टेनिंग के बाद भोपाल ही रोक लिया गया था, जिनमें इंदौर में पदस्थ कर्मचारी संक्रमित पाया गया है, उसने अधिकारियों को मौखिक रूप से बताया था कि उसकी तबीयत खराब है।

हमीदिया में240 बेड के कोविड अस्पताल का जल्द करें निर्माण : कमिश्नर

भोपाल। हमीदिया अस्पताल में 240 बेड का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जल्द तैयार करें। संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने बुधवार को अस्पताल निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने तैयार किए जा रहे हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के संबंध में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार, अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव से भी जानकारी भी ली।