डबरा में पूजन कराने वाले शास्त्री के पांच परिजन सहित 16 को निकला कोरोना
Corona

ग्वालियर कोरोना महामारी में एक दूसरे से संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने 649 सेंपल की रिपोर्ट जारी की इसमें से 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और यह इनमें से अधिकतर कान्टेक्ट हिस्ट्री के निकले है। डबरा के पाराशर परिवार से पूजन व सामूहिक भोग में शामिल होने वालों का संक्रमण जारी है इनके यहां पूजन कराने वाले कृष्णा पुरा के शास्त्री के बाद उनके यहां के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं जिनमें से दो बहू एवं पोता-पोती संक्रमित निकले हैं। इसके साथ ही गोला का मंदिर से दो माह पहले पुणे से लौटे सॉफटवेयर इंजीनियर को कोरोना का संक्रमण निकला है। गोले का मंदिर के कैलादेवी कॉलोनी से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें से एक ही परिवार तीन लोग वंशीपुरा से संक्रमित हुए हैं और बाकी के चार लोग पहले से संक्रमित हुए व्यक्तियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा गुठीना से और मुरार से एक ही परिवार को तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में अब तक 17 हजार 397 नमूनों की जांच कराई गई है, जिनमें अब तक कुल 249 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 135 व्यक्तियों को उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कुल 112 एक्टिव पॉजिटिव प्रकरण शेष हैं। जिले में कुल 7 हजार 418 लोगों को अब तक संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। जबकि 56 हजार 766 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कराया गया है।
दस मरीजों ने जीती जंग
कोरोना से ठीक होकर गुरुवार को 10 पॉजिटिव मरीज अपने घर पहुंचे, यानि की दो दिनों के भीतर 20 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। वर्तमान में 112 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मॉस्क व सैनेटाइजर का प्रयोग कराना होगा।
रामकृष्ण आश्रम क्षेत्र सील
डबरा में गाय के निधन पर शांति पूजा करवाने वाले परिवार का एक सदस्य ग्वालियर आकर डबरा टीआई के रामकृष्ण आश्रम स्थित सरकारी आवास पर 6 लोग ठहरे थे, इनमें से एक व्यक्ति पॉजिटिव निकल आया है। इसी के चलते रामकृष्ण आश्रम के पास सरकारी आवास के आसपास का क्षेत्र सील करके कंटेनमेंट एरिया बना दिया गया है।