9 को निकला कोरोना, 5 ठीक होकर घर पहुंचे

Corona

9 को निकला कोरोना, 5 ठीक होकर घर पहुंचे

ग्वालियर। कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को भी काफी संख्या में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद अब इस महामारी से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 139 पहुंच गई है इसके साथ ही 490 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट में चंदन नगर, जवाहर कॉलोनी डबरा, सुपावली, बिलहेटी, हरिशंकर पुरम, चक केशवपुरा, गुर्री मुरार एवं बंशीपुरा से दो मरीज पॉजिटिव आए है। मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें उपाचार के लिए कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भर्ती भी करा दिया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 139 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं इनमें से केवल दो मरीजों की मौत हुई है और 80 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं इसके साथ ही केवल दो लोगों की ही मौत हुई हैं और 86 वर्ष का मरीज भी यहां से ठीक होकर गया है। 400 से अधिक के सेंपल लिए जिला अस्पताल मुरार की एमएमयू टीम ने सोमवार को मिलन गार्डन ,इंटक मैदान हजीरा, माधौगंज, अजयपुर, डिस्पेंसरी जनकगंज पहुंची। यहां पर टीम ने बाहर से आए हुए एवं खांसी जुखाम बुखार के लक्षण सहित कुल 430 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए।

ठाकुर बाबा रोड़ से पांच मरीज हुए ठीक
 कलेक्टर श्री सिंह की माने तो जहां मरीज पॉजिटिव निकल रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से ठीक होकर भी जा रहे हैं। सोमवार को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में बने कोरोना पॉजिटिव वार्ड से कुल पांच मरीजों की छुट्टी की गई। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों की छुट्टी हुई है वह सभी डबरा के ठाकुर बाबा रोड़ के निवासी है। जिनमें अर्पित, संजना, मिताली, संतोष एवं दिव्यांशी शामिल हैं।