कोरोना : दुनिया में संक्रमित मामले 67 लाख के पार

वॉशिंगटन। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67.67 लाख के पार पहुंच गया है। करीब 4 लाख मौतें भी हुई हैं। ज्यादातर देशों ने लॉकडाउन का फॉर्मूला अपनाया था। हालांकि अब देशों ने लॉकडाउन से बाहर आना शुरू कर दिया है। रूस के मॉस्को समेत कुछ जगहों पर राहत दी जा रही है। वहीं, इंडोनेशिया सरकार ने राजधानी जकार्ता में मस्जिदें खोलने की सशर्त मंजूरी दे दी है। जानिये कहां-क्या बंदिशें हट रही हैं।
ब्रिटेन
बोरिस जॉनसन सरकार ने साफ कर दिया है कि 15 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा। हालांकि, इसमें बच्चों, बुजुर्गों या सांस की बीमारी वाले लोगों को दूर रखा गया है। ब्रिटेन के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ग्रांट शेपर्स के मुताबिक, संक्रमण कम करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोग खुद जिम्मेदारी समझें। शेपर्स ने कहा कि जिन ट्रेनों को बंद किया गया था वो 15 जून से फिर शुरू की जा सकती हैं। इसके अलावा बस सर्विस भी फिर शुरू की जाएगी। इन सभी साधनों में सरकार के वॉलेंटियर्स तैनात किए जाएंगे।
मौत का आंकड़ा 1.27 लाख के पार हो सकता है
अमेरिकी एजेंसी सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी के मुताबिक, अगर दम तोड़ने वालों की यही रμतार रही तो 27 जून तक अमेरिका में मरने वालो का आंकड़ा एक लाख 27 हजार से ज्यादा हो जाएगा। सीडीसी का यह आंकलन 20 संस्थानों के शोध पर आधारित है। हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आने वाले हμतों में कोरोना से संक्रमण और मौत का आंकड़ा कम भी हो सकता है। न्यूयॉर्क में ज्यादा असर अमेरिका में संक्रमण का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क पर पड़ा है। मुश्किल तब और बढ़ गई जब अश्वेत नागरिक जॉर्ज μलॉयड की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हुए। ये अब भी जारी हैं। इनमें ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ।
ईरान में रोज 3 हजार केस, दूसरी लहर की आशंका
ईरान में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। तीन दिन से ईरान में लगातार तीन हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मार्च आखिरी तक मामले बढ़ते गए। इसके बाद नए मामलों में गिरावट आती रही। अप्रैल में ईरानी सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देना भी शुरू कर दी थी। सार्वजनिक परिवहन और कारोबार शुरू हो गया, मस्जिदें खुल गर्इं । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खत्म हुआ और केस बढ़ने लगे। कोरोना की दूसरी लहर की आशंका बढ़ने लगी है।
फिजी ने खुद को कोरोना मुक्त देश घोषित किया
फिजी ने कोरोना के आखिरी मरीज के ठीक होने के बाद खुद को इस महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है। पीएम फ्रैंक बनिमरामा ने देश के कोरोना मुक्त होने का श्रेय दुआओं, कड़ी मेहनत और विज्ञान को दिया। उन्होंने कहा, आखिरी मामला आए 45 दिन हो चुके हैं।
ब्राजील : पांच महीने का कोरोना संक्रमित बच्चा 32 दिन कोमा में रहा और स्वस्थ होकर घर लौटा
साओ पोलो। ब्राजील में पांच माह का डोम नाम का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। उसे 32 दिनों तक कोमा मे रहना पड़ा, इस दौरान वह वेंटिलेटर पर रहा। हालांकि अब वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया है। डोम को कोरोना वायरस के कारण इंड्यूस कोमा (अस्थायी कोमा या बेहोशी की स्थिति में रखना) में पूरा एक महीना बिताना पड़ा। अब अपने घर जाकर उसके माता पिता ने उसके छह महीने पूरे होने पर जश्न मनाया। पैदा होने के कुछ महीने बाद डोम को रियो डी जेनेरो के प्रो-कार्डियाको अस्पताल में कोरोना से संक्रमित घोषित कर दिया गया था।