तलघरों की तुड़ाई में निगम फिसड्डी, तय टारगेट से भी 75 कम तोड़े, निगमायुक्त ने दिए कार्यवाही के निर्देश
municipal Corporation

ग्वालियर। हाईकोर्ट में अवैध तलघरों के मामले में जबाव देने से पहले नगर निगम कार्यवाही के तय टारगेट से फिसल गया है। हालात यह है कि मार्च तक 254 तलघरों में कार्यवाही होना थी, लेकिन निगम अधिकारी 179 तलघरों में ही कार्रवाई कर सके थे। अब पुन: निगमायुक्त संदीप माकिन ने तुड़ाई अभियान को पुन: शुरू करने के निर्देश अधीनस्थों को दे दिए है। नगर निगम द्वारा हाईकोर्ट में जबाव देने के दौरान तलघरों में पार्किंग करवाने के उद्देश्य को लेकर 426 की सूची पेश की गई थी और उसके बाद कार्रवाई के अलग अलग चरण तय कर 20 मार्च 2020 तक 254 तलघरों में पार्किंग बनवाने के लिए कार्यवाही होना तय की गई थी, लेकिन लॉकडाउन लगने के ठीक पहले तक तुड़ाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों ने अनदेखी का आलम जारी रखा। जिसके चलते निगम अधिकारियों को मिला टारगेट 75 तुड़ाई होने से चूक गया। 22 मार्च से महा क र्फ्यू व लॉकडाउन की प्रोसेस शुरू होते के बाद जुलाई की शुरूआत तक कार्यवाही नहीं हो सकी है और अब न्यायालय में जबाव देने के लिए निगम अधिकारियों में चिंता छाई हुई है। जानकारों की मानें तो पूरे मामले में निगमायुक्त ने अधीनस्थों को जल्द से जल्द प्लानिंग कर कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके है।
247 तलघरों में होनी है तुड़ाई
की कार्यवाही अवैध तलघरों में पार्किंग शुरू करवाने के चलते 426 से स्थान तुड़ाई के लिए चिन्हित किए गए थे। लेकिन लॉकडाउन के पहले तक केवल 179 स्थानों पर कार्यवाही हो सकी है और अब अनलॉक-2 में निगम शेष 247 तलघरों पर कार्यवाही करने जा रहा है। पूरी कार्यवाही के दौरान लगभग 100 से ज्यादा तलघरों को पूर्णत: बंद करना है। निगमायुक्त द्वारा तलघरों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जल्द ही प्लानिंग के साथ कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। प्रदीप वर्मा, सिटी प्लानर, नगर निगम ग्वालियर