कॉस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी ऑफ्टर लॉकडाउन और बिजनेस रिव्यू पर सिटी में हो रहे वेबिनार

कॉस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी ऑफ्टर लॉकडाउन और बिजनेस रिव्यू पर सिटी में हो रहे वेबिनार
कॉस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी ऑफ्टर लॉकडाउन और बिजनेस रिव्यू पर सिटी में हो रहे वेबिनार
कॉस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रेटजी ऑफ्टर लॉकडाउन और बिजनेस रिव्यू पर सिटी में हो रहे वेबिनार

I AM BHOPAL  लॉकडाउन के दौरान कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) यंग इंडियंस और भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन (बीएमआई) जैसे संस्थान द्वारा अपने मेंबर्स के लिए देश के जाने-माने स्ट्रेटजी एक्सपर्ट के साथ वेबिनार आयोजित कर रहे हैं। वहीं साउंड हीलर आरती सिन्हा भारत सहित यूके और यूएस में वेबिनार आयोजित कर रही हैं, जिसके जरिए अभी तक 2000 से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी हैं। वेबिनार के जरिए लर्निंग और रिलेक्स टेक्नीक को लोगो फॉलो कर रहे हैं। 

मेंटल और इनर पीस के लिए हो रहे कनेक्ट 

आरती सिन्हा कहती हैं, मैं वेबिनार फ्री  ऑफ कॉस्ट कर रही हूं ताकि ज्यादा से ज्यादो लोगों को हील कर सकूं। 30 मिनट का वेलनेस सेशन लेती हूं जिसमें गाइडेड मेडिटेशन और तिब्बतियन सिंगिंग बाउल से वर्क करती हूं। माइंड को तमाम तरह की अनिश्चिताओं से आराम दिलाने का मेरा प्रयास रहता है। मेंटल और इनर पीस के जरिए रिज्यूविनेट और रिलेक्स करने की कोशिश कर रही हूं। कई सारे आगेर्नाइजेशन अपने एम्पलॉइयज के लिए हीलिंग सेशन करा रहे हैं। मैं हर दिन सेशन ले रही हूं जो कि शाम 6 बजे शुरू होते हैं इसके लिए पिछले 15 दिन में लगभग 1500 से ज्यादा लोगों को कवर कर चुकी हूं। 

अलग-अलग इंडस्ट्री एक्सपर्ट के साथ 

कोडिव-19 के बाद अपॉर्चयूनिटीज पर  इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन(आईमा) द्वारा वेबिनार किया गया। जिसमें कई इंडस्ट्रिलिस्ट शामिल रहे। दीपक पारेख के सेशन में बताया गया कि ट्रेवल सेक्टर पर इसका असर अगले दो साल तक बना रहेगा। ऑपरेशंस कमबैक होने में कम से कम नौ माह का समय लगेगा। डिस्काउंट्स और नए क्लाइंट्स के साथ रिलेशनशिप बिल्डिंग करना होगी। रियल इस्टेट की कीमतों में 20 फीसदी तक की गिरावट आएगी। सरकारी भुगतान मिलने में समय लगेगा। 2023 तक 390 मिलियन लोग मिडिल क्लास होंगे। भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के मेंबर जीके छिब्बर ने बताया लगातार देश के नामी इंडस्ट्रियलिस्ट और एक्सपर्ट के साथ वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। 

फाइनेंस और कॉस्ट मैनेजमेंट पर वेबिनार 

आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी कहते हैं, सीआईआई और रबिंद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी मिलकर दो वेबिनार कर चुके हैं। प्रो.सत्यजीत मजूमदार के वेबिनार में लॉकडाउन में अपनी स्ट्रेटजी डिफाइन करने को लेकर बात की गई जिसमें उन्होंने बताया कि यह बोनस टाइम है जिसमें बिजनेस के लिए जो प्लान किए थे उन्हें अब बदलते समय के मुताबिक रिव्यू करने का समय है। हो सकता है कि क्लाइंट कम हो तो कैसे स्ट्रेटजी बनाना है और कैसे नए क्लाइंट तलाशना है। बिजनेस फील्ड वालों के लिए यह समय आराम का नहीं बल्कि लॉकडाउन के बाद इकॉनोमकी कैसी होगी यह सोचने का समय है। इसके अलावा अपने एम्पलॉइज और वेंडर्स से पहले से ज्यादा कम्युनिकेशन बनाना होगा।