चंबल संभाग आयुक्त आरके मिश्रा से की सौजन्य भेंट
merchants

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) चंबल संभाग के श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड जिलों में व्यापारियों के हित के कार्य करेगा। शीघ्र ही इन तीनों ही जिलों में कैट की इकाइयां प्रारंभ होंगी। कैट मध्यप्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने चंबल संभाग आयुक्त आरके मिश्रा से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल एवं संभागीय महामंत्री रामकुमार गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे। चंबल संभाग आयुक्त आरके मिश्रा ने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में कैट प्रशंसनीय कार्य कर रही है और इस संभाग में भी व्यापारियों के हित में किये जाने वाले कार्यों की हम सराहना करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से समय की अनुमति मिलने पर मुरैना में शीघ्र ही मुद्रा लोन शिविर आयोजित होगा। मुरैना जिले की स्थिति सामान्य होने पर अन्य व्यापारिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। संभागीय महामंत्री रामकुमार गोयल ने चंबल संभाग आयुक्त को कैट की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और शीघ्र ही चंबल संभाग के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित करने का आग्रह किया।