करंट से गाय की मौत, लाइनों पर गिरे पेड़

Negligence

करंट से गाय की मौत, लाइनों पर गिरे पेड़

ग्वालियर। बिजली कंपनी के लागतार प्री मानूसन मेंनेटेंस के नाम पर कटौती किए जाने के बाद भी मंगलवार हल्की आंधी-बारिश ने कंपनी के काम की पोल खोल दी। कुछ देर हुई बारिश की वजह से न केवल कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, बल्कि एक गाय की मौत तक हो गई। खेड़ापति कॉलोनी में दोपहर में बारिश के बीच खंबे में करंट आने लगा जिसकी चपेट में गाय आ गई और उसकी मृत्यु हो गई स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी के सूचना दी तब तक देर हो चुकी है। इसके साथ ही लधेड़ी में लाइन पर पेड़ गिर गया जिसके कारण एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल होगई। वहीं डीडी नगर एवं महाराजपुरा बिजली की लाइन में फॉल्ट आने पर एक दो डेढ़ घंटे तक बिजली गुल रही। बंसत बिहार में दो घंटे बिजली गुल रही, मानसून की दस्तक पर बिजली का यह हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा इसको लेकर उपभोक्ता चिंतित हैं।

आज इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
बिजली कंपनी द्वारा किए जा रहे संधारण कार्य के चलते बुधवार को दो तीन घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इसी के चलते सुबह 8 से 10 बजे तक आईआईटीएम, जीवाजी यूनिवर्सिटी, बीएसएनएल आॅफिस एवं सुबह 8 से 1 बजे तक नारायण बिहार के संपूर्ण क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।