अवैध शराब के अड्डों पर क्राइम ब्रांच की दबिश
Raid

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब के दो अड्डों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच द्वारा मौके से आधा लाख रुपए से अधिक की शराब भी जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच डीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी, कि पुरानी छावनी थाना इलाके में स्थित ग्राम थर में कुछ लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, शुक्रवार सुबह पिन पॉइंट सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में दो टीमें बताकर बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां अवैध रूप से शराब बना रहे राकेश पुत्र देवी सिंह गुर्जर को धर दबोचा, मौके से 18 पेटी देशी प्लेन तथा 162 लीटर मसाला शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत साढ़े 52 हजार रुपए आंकी गई है, इसी गांव से क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अन्य शराब तस्कर सुरेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह गुर्जर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से कुल 2090 रुपए कीमत की 38 क्वार्टर देशी प्लेन जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता सहित एसआई नरेंद्र सिसौदिया, आरक्षक चंद्रवीर सिंह, राजेश तोमर, लोकेंद्र चौहान, लोकेंद्र तोमर, पवन झा, भानुप्रताप, रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, विशाल यादव व महिला आरक्षक रिचा तोमर की सराहनीय भूमिका रही। इनका कहना है ग्राम थर में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी, जिस पर वहां छापामार कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।