अटलांटिक सागर पार कर पिता से मिलने पहुंचा बेटा
ब्यूनसआयर्स । कोरोना के चलते अर्जेंटीना की सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रद्द कर दी गई । ऐसे में यहां रहने वाले जुआन मैनुअल बॉलसेस्टरो एक दीप पर फंस गए। इस दीप पर कोरोना का कोई केस नहीं था। मगर जुआन ने इस दीप पर न रहने का फैसला किया, उन्होंने कहा कि वो चाहते थे कि ऐसा समय वो अपने परिवार के साथ गुजारें। कुछ दिनों के बाद उनके पिता 90 साल की उम्र के होने वाले थे। जुआन ने किसी भी तरह से लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के पास पहुंचने की ठानी, उसके बाद उन्होंने एक छोटी सी 29 फीट लंबी नाव तैयार की, उसमें खाने-पीने का सामान जुटाया और मार्च में ही अटलांटिक में उतर गए और 85 दिनों में अपनी यात्रा पूरी की। हालांकि इससे पहले जुआन ने जब अटलांटिक महासागर के रास्ते से अपने पिता के पास जाने के लिए अपने दोस्तों को बताया तो उनके सभी दोस्तों ने मना किया और रोकने की भी कोशिश की मगर वो नहीं माने।
अफसरों ने भी दी चेतावनी
अधिकारियों ने भी उसे चेतावनी दी कि यदि वो द्वीप छोड़कर गया, कहीं रास्ते में फंस गया और फिर द्वीप पर वापस आने की सोची तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में भी उसे वापस लौटना पड़ेगा। मगर इन धमकियों के बाद भी जुआन नहीं माने और वो यात्रा पर निकल पड़े।
हवा के झोंकों का लिया सहारा
बॉलसेस्टरो ने कहा कि 12 अप्रैल को केप वर्डे में अधिकारियों ने उसे भोजन और ईंधन की आपूर्ति बहाल करने के लिए द्वीप राष्ट्र में अनुमति देने से ही इनकार कर दिया। उसके पास ले जाने के लिए पर्याप्त भोजन था। इस दौरान उसने अपनी नाव को पश्चिम की ओर मोड़ दिया। उसके पास र्इंधन भी कम था, तब वो अपने घर के किनारे तक पहुंचने के लिए हवा के झोंको पर ही निर्भर होकर रह गया।
समुद्र में अकेले रहना कष्टकारी था
जानकारी के लिए बता दें कि जुआन मैनुअल बॉलसेस्टरो के पास समुद्र में लंबा समय बिताने का काफी अनुभव था, लेकिन उनका कहना था कि इ सके बावजूद भी खुले समुद्र में अकेले रहना थोड़ा कष्टकारी था। अकेले लंबा सफर करना तो सबसे अनुभवी नाविक के लिए भी कठिन होता है।बता दें कि जुआन मैनुअल बॉलसेस्टरो वेनेजुएला, श्रीलंका, बाली, हवाई, कोस्टा रिका, ब्राजील, अलास्का और स्पेन में रुकने के साथ अपने जीवन का अधिकांश समय नौकायन में बिताया है। उन्होंने कहा कि ये सफर काफी डराने वाला था, लेकिन जब एक बार उन्होंने इरादा कर लिया तो डर भी दूर हो गया।