सीएसएनटी-2020 में तीसरे दिन 30 शोध पत्र पढ़े गए

CSNT-2020 read 30 research papers on third day

सीएसएनटी-2020 में तीसरे दिन 30 शोध पत्र पढ़े गए

ग्वालियर। एआर्ईईई की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सीएसएनटी 2020 के तीसरे दिन 5 सेशन में 30 शोध पत्र पढ़े गए। एसआरएम विवि आंध्रप्रदेश के डॉ. प्रिय रंजन ने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक का उपयोग करके पुराने डाटाबेस के आधार पर अगले वर्ष किसी संस्थान में छात्रों के एडमिशन की क्या स्थिति बनेगी, इसका पहले से पता लगाया जा सकता है। आईईईई मध्य प्रदेश के वाइस चेयरमैन डॉ. मनीष दीक्षित ने बताया कि विगत कॉन्फ्रेंस में पिछले दो दिनों में 63 शोध पत्रों पढ़ गए। कॉन्फ्रेंस में भारत, जापान, चाइना, स्वीडन, सऊदी अरब, बांग्लादेश के शोधकर्ताओं ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के अंत में फीडबैक भी आॅनलाइन लिया गया।