3 थाना क्षेत्रों में दबिश 23 जुआरियों से 11 हजार जब्त

जबलपुर । शहर के तीन थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआफड़ों पर दबिश देकर 23 जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 11 हजार 310 रुपए जब्त किए हैं। थाना पनागर, हनुमानताल और बरेला में पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पनागर-थाना प्रभारी पनागर आरके सोनी ने बताया कि मुखबिर से सूचना पर ग्राम खरोंद में जवाहर अहिरवार डेयरी बिल्डिंग के सामने दबिश दी गई। यहां जुआफड़ से भारत पटैल, निवासी गुडगवां, विक्रम कोर, निवासी न्यूरामनगर अधारताल, हिमांशु ठाकुर निवासी गोहलपुर, राकेश कुमार पटैल, निवासी पनागर, चंदन सिंह ठाकुर निवासी खैरी, संदीप कछवाहा निवास,
अधारताल, जवाहरलाल अहिरवार निवासी कंदराखेड़ा परियट पर कार्रवाई करते हुए मौके से 6 हजार 400 रुपए जब्त किए हैं। हनुमानताल-पुलिस ने बड़ी मदार टेकरी क्षेत्र में दबिश देते जुआफड़ से इमरान कुरैशी एवं अन्य 3 को पकड़ा, मौके से पुलिस ने 1180 रुपए जब्त किए। इसके साथ ही थाना पुलिस ने मंसूरी बारात घर के पीछे जुआफड़ से अफसर अली एवं अन्य 6 को जुआ खेलते हुये पकड़ा, पुलिस ने मौके से 1410 रुपए जब्त किए।
बरेला-देवरी पटपरा पैट्रोलपंप के पास पुलिस ने जुआफड़ से मोहित पटेल एवं अन्य 4 को जुआ खेलते हुये पकड़ा, यहां से पुलिस ने 2320 रुपए जब्त किए।