परिचित व सगे-संबंधी बन रहे महिलाओं व युवतियों के लिए खतरा
Exploitation

ग्वालियर। शासन-प्रशासन यहां एक ओर किशोरियों व बच्चियों को गुड टच-बैड टच की जानकारी देकर उन्हें किसी भी अनहोनी से बचाव करने हेतु जागरूक कर रहा है, वहीं महिलाओं व युवतियों के लिए उनके परिचित व सगे-संबंधी ही खतरा बनते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते 20 दिनों के भीतर जिलेभर में दुष्कर्म के लगभग दस मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिनमें अधिकांश में आरोपी व पीड़िता एक-दूसरे के परिचित, दोस्त अथवा रिश्तेदार ही हैं। उल्लेखनीय है कि महिला संबंधी अपराधों को लेकर पुलिस व प्रशासन सहित तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाते रहते हैं, उसके बावजूद इन अपराधों में कमी आने की जगह दिनोंदिन इनमें इजाफा होता जा रहा है, आलम यह है कि अब महिलाओं व युवतियों को गैरों से अधिक खतरा अपनों से ही है। यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि यह हकीकत वह आंकड़े बयान कर रहे हैं, जो हाल में घटित इन तरीके के आपराधिक मामलों में सामने आए हैं। यदि हम इन आंकड़ों पर गौर करें, तो विगत् 20 दिनों के भीतर जिले के शहरी व देहात इलाकों में दुष्कर्म के लगभग दस मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिनमें घटना को अंजाम देने वाले पीड़िता के दोस्त, परिचित अथवा रिश्तेदार हैं, जिनके द्वारा उन्हें बरगलाकर अथवा डरा-धमकाकर वारदात को अंजाम दिया गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है, कि आखिरकार किस पर भरोसा किया जाए, क्योंकि उक्त आंकड़ों के मुताबिक जो भरोसा करने काबिल हैं, वह कब दगा दे जाएं, कोई नहीं जानता। ऐसे में दोस्ती व रिश्तों की डोर भी कच्ची पड़ती जा रही है।
भरोसा करके अकेले साथ न जाएं:
आजकल घटित होने वाली दुष्कर्म की वारदातें अधिकांशत: बॉय फ्रेंड द्वारा घुमाने-फिराने के नाम पर अथवा मिलने बहाने बुलाकर घटित हो रही हैं, वहीं कुछ मामलों में सगे-संबंधियों द्वारा डरा-धमकाकर अथवा शादी का झांसा देकर अपराध कारित किए गए हैं। ऐसे में महिलाओं व युवतियों को किसी के भी साथ अकेले सैर-सपाटा करने तथा उनसे एकांत में मिलने जाने से बचना चाहिए, क्योंकि भीड़ भरे इलाके में ऐसी घटनाओं की संभावना नहीं होती है।
इन मामलों में दर्ज हुई एफआईआर:
11 जून को ग्वालियर थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले परिचित युवकों द्वारा गैंगरेप।
11 जून को सिरोल कॉलोनी निवासी युवती ने महिला थाने में अपने ताऊ के लड़के पर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया।
13 जून को मुरार निवासी युवती के साथ उसके बॉय फेंड द्वारा इंदरगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक कैफे में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म।
19 जून को थाटीपुर थाना इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने अपने पार्टनर पर खौलता तेल फेंकने के बाद उस पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाया।
26 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया बाजार में लिव इन रिलेशनशिप में रहने महिला ने अपने पार्टनर के खिलाफ जबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया।
27 जून को बिजौली थाना इलाके में रहने वाली महिला ने ग्वालियर थाने में अपने परिचित के मामा-भानजे पर बंधक बनाकर एक माह तक गैंगरेप करने का प्रकरण दर्ज करवाया।
28 जून को ग्वालियर थाना निवासी युवती ने अपने बॉय फ्रेंड पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया।