मां को पेंशन दिलाने खाट समेत बैंक ले गई बेटी

मां को पेंशन दिलाने खाट समेत बैंक ले गई बेटी

भुवनेश्वर। एक बुजुर्ग महिला को खाट सहित घसीटकर ले जाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। घटना ओडिशा के नौपारा जिले की है। महिला अपनी 100 साल की मां को इस तरह बैंक ले जा रही थी, ताकि 1500 रुपए पेंशन मिल सके। महिला का दावा है कि बैंक मैनेजर ने फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए मां को बैंक तक लाने को कहा था। हालांकि, जिला कलेक्टर का कहना है कि बैंक मैनेजर महिला के घर वेरिफिकेशन के लिए जाने वाला था, लेकिन उससे पहले महिला खुद ही इस तरह बैंक पहुंच गई। वीडियो के अनुसार नौपारा जिले की बरगांव की 60 वर्षीय पूंजीमति देई अपनी मां को खाट पर सुलाकर खाट घसीटती जा रही हैं। वह मां के जनधन खाते में आई पेंशन निकलवाना चाहती थीं। कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में तीन महीने तक 500-500 रुपए जमा किए हैं।

रिजर्व बैंक दे चुका है सलाह, बुजुर्ग को घर पर ही दें बैंकिंग सुविधाएं

ग्रामीणों का कहना है कि मां लाभे बघेल के खाते में आए 1500 रु. निकलवाने के लिए 9 जून को देई उत्कल ग्रामीण बैंक के लोकल ब्रान्च में गई। हालांकि, बैंक मैनेजर अजित प्रधान ने अकाउंट होल्डर को ब्रान्च में लाने को कहा। देई ने कहा कि उनकी मां खाट से उठ नहीं सकती हैं, इसलिए उनके पास खाट को घसीटकर ले जाने के अलावा कोई चारा नहीं था। मां को ब्रान्च ले जाने के बाद मैनेजर ने पेंशन की राशि उन्हें दी। वहीं कलेक्टर मधुस्मिता साहू ने कहा कि बैंक मैनेजर अगले दिन स्वयं घर जाने वाले थे, लेकिन महिला अपनी मां को बैंक ले आई। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक कई बार बैंकों को सलाह दे चुका है कि बुजुर्ग और अपंगता के शिकार लोगों को घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराएं।