दिन का पारा 41 से ऊपर, गर्मी से परेशान रहे लोग
Weather

ग्वालियर। राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाओं ने एक बार फिर से शहर का मिजाज बदलना शुरू कर दिया, जिससे प्रभाव गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार का आसमान साफ रहने से सुबह से दोपहर तक आसमान साफ रहा, वहीं दोपहर बाद आसमान काले बादल छाए रहने से शहरवासी गर्मी परेशान रहे। रविवार की तुलना सोमवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 0.6 व 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अब जब बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनेगा, तभी बंगाल की खाड़ी से ग्वालियर-चंबल संभाग तक ट्रफ लाइन निर्मित होने के बाद ही मानसूनी वर्षा की संभावना है। वही मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों को जिलों में कहीं-कहीं लोकल सिस्टम बनने से छुट-पुट बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा व न्यूनतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।