नहर में डूबे फूफा-भतीजा शाम को मिले शव

नहर में डूबे फूफा-भतीजा शाम को मिले शव

जबलपुर ।बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरी नहर में शुक्रवार की सुबह फूफा और भतीजा पानी में डूब गए, शाम करीब 4 बजे दोनों के शवों की तलाश की जा सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बरगी थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह निगरी में दो लोगों के डूबने की खबर मिली, जिसके बाद होमगार्ड के गोताखोरों को बुलवाया गया। मौके पर बाबूलाल पटेल, निवासी ग्राम सोहर ने बताया कि उसके साले बेड़ीलाल के घर पर शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार की सुबह बेड़ीलाल पटेल (35), उसका बेटा सौरभ (15) एवं उसका बाबू लाल का बेटा सक्षम पटेल (12), निगरी नहर में नहाने गए थे, इस दौरान सक्षम एवं साला बेड़ीलाल पानी में डूब गये। सूचना पर पुलिस ने दोनों लापता की तलाश के लिए स्थानीय तैराक और एसडीईआरएफ टीम की सहायता ली, जिसके बाद शाम करीब 4 बजे बेड़ीलाल और सक्षम के शव पानी से निकाले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।