सागरताल पर कार खड़ी कर गायब हुए युवक का शव मिला
Crime

ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना इलाके में स्थित सागरताल पर तीन दिन पूर्व कार खड़ी करके गायब हुए युवक का शव रविवार को स्वत: पानी के ऊपर आ गया, जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि गौसपुरा में रहने वाला किराना कारोबारी प्रांशु सिंघल बीते बुधवार की शाम को अचानक घर से गायब हो गया था, जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, तो वह आउट आॅफ कवरेज आ रहा था, वहीं अगले दिन यानि गुरुवार सुबह प्रांशु की कार सागरताल के पास खड़ी मिलने की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते इसकी जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी, जिससे वहां पहुंची पुलिस व दमकल दस्ते ने पानी के भीतर प्रांशु की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसी बीच रविवार दोपहर सागर ताल के पास रहने वाले लोगों ने पानी में एक युवक का शव उतराता देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाने के पश्चात् प्रांशु के परिजनों को बुलवाकर मृतक की शिनाख्त करवाई, तो उन्होंने उसकी पहचान प्रांशु के रूप में कर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल यह ज्ञात नहीं हो सका है, कि मृतक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है, हालांकि सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि प्रांशु ने कुछ पैसा ब्याज पर उधार ले रखा था, जिससे सूदखोरों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। तीन दिन पूर्व सागर ताल के पास जिस युवक की कार मिली थी, उसका शव मिल गया है। उसने सुसाइड किन कारणों के चलते किया है, इसका पता नहीं चल सका है। हमने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम कर लिया है।