कान्स में व्हीलचेयर पर बैठे फोटोग्राफर के साथ शालीन व्यवहार के लिए वायरल हुईं ऐश्वर्या की फोटोज

कान्स में व्हीलचेयर पर बैठे फोटोग्राफर के साथ शालीन व्यवहार के लिए वायरल हुईं ऐश्वर्या की फोटोज
कान्स में व्हीलचेयर पर बैठे फोटोग्राफर के साथ शालीन व्यवहार के लिए वायरल हुईं ऐश्वर्या की फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग के साथ साथ उनका शालीन व्यवहार फैंस के बीच कही ज्यादा खास बना देता है। अब एक बार फिर से ऐ श्वर्या की कुछ पुरानी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। ये तस्वीरें है कान्स फिल्म फेस्टिवल की। कान्स में ऐश्वर्या अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर को खूब सुर्खियों में रही, लेकिन अब उनका ये बेहद खास अंदाज फैंस के बीच टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। बता दें कि ऐश्वर्या की ये फोटो साल 2010 की है। इस दौरान ऐश्वर्या ने जैसे ही व्हीलचेयर पर बैठे फोटोग्राफर को देखा तो उनके हौंसले को सलाम करने के लिए ऐश्वर्या ने उन्हें खास अंदाज में पोज दिए। इतना ही नहीं ऐश्वर्या उनके पास गई और बेहद खूबसूरत वेस्टर्स अंदाज में उन्हें ग्रीट किया। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के इस अंदाज की खूब तारीफें हो रही हैं।