दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड

दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांगे 5 हजार करोड

नई  दिल्ली  । कोरोना  संकट से जूझ रही दिल्ली सरकार के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट उत्पन्न हो गया है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता देने की मांग की है, ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कर्मचारियों को केवल वेतन देने और आॅफिस के खर्च वहन करने के लिए 3500 करोड़ रुपए हर महीने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन से दिल्ली सरकार का टैक्स कलेक्शन करीब 85% नीचे चल रहा है। ऐसे में अपने कर्मचारियों को वेतन कैसे दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि कहीं से भी रेवेन्यू आ नहीं रहा और केंद्र ने आपदा राहत कोष से जो पैकेज राज्यों को दिया, उसमें से भी दिल्ली सरकार को कुछ नहीं मिला।

 उड़ान से पहले क्रू मेम्बर्स का कोरोना निगेटिव होना जरूरी

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पायलट और केबिन क्रू मेम्बर्स को साफ कर दिया है कि उन्हें μलाइट में जाने से पहले कोरोना की जांच करवानी होगी और रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही वे उड़ान भर पाएंगे। विदित है, शनिवार को दिल्ली से मास्को जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को बीच रास्ते से लौटने के लिए कहा गया था, क्योंकि इसके ग्राउंड स्टाफ ने महसूस किया था कि विमान के पायलटों में से एक कोरोना संक्रमित था।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी मिले पॉजिटिव 

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब खुद सतपाल महाराज भी पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही बेटा-बहू समेत 22 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही राज्य में हड़कंप मच गया है, क्योंकि शुक्रवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में सतपाल भी शामिल हुए थे और बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल थे।