कारोबारी बोले- विकल्प नहीं होने से चीनी प्रोडक्ट की डिमांड, मोबाइल एक्सेसरीज की है शोर्टेज

कारोबारी बोले- विकल्प नहीं होने से चीनी प्रोडक्ट की डिमांड, मोबाइल एक्सेसरीज की है शोर्टेज

भोपाल। अगर आप, एमआई, रेडमी, ओप्पी, वीवो या किसी अन्य ब्रॉड का फोन रखते हैं तो जान लीजिए, कि इसमें लगने वाली एक्सेसरीज और पार्ट्स की बाजार में शॉर्टेज है। जिन व्यापारियों के पास चीनी प्रोडक्ट का स्टॉक है, उन्होंने 20-30 प्रतिशत तकदाम बढ़ा दिए हैं। कारोबारियों का कहना है कि विकल्प नहीं होने से चीनी प्रोडक्ट मोबाइल एक्सेसरीज, मोटर बाइंडिंग कॉपर वायर, एलईडी टीवी व खिलौनों की डिमांड हैं। बता दें कि भारत-चीन विवाद के चलते इन दिनों चीनी सामान के बहिष्कार की आवाज बुलंद हो रही है। इस वजह से चीन से व्यापार न होने के कारण मार्केट में चीनी सामान की शॉर्टेज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों कहा कहना है कि मोबाइल एक्सेसरीज एवं पार्ट्स को लेकर कस्टमर्स परेशान हैं, क्योंकि उनके सामने चीनी प्रोडक्ट के अलावा फिलहाल कोई विकल्प नहीं है। जिन्हें ज्यादा जरूरत है, वे ही चीनी प्रोडक्ट खरीद रहे हैं।