ईकोग्रीन कंपनी को प्रतिबंधित करने की हुई मांग, सौंपा ज्ञापन
against

ग्वालियर। लद्दाख में चीनी द्वारा सैनिकों को मारने के मुद्दे पर जनता में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यहीं कारण है कि ग्वालियर में स्वच्छता कार्य करने के लिए चायना की ठेकेदारी फर्म ईकोग्रीन को लेकर बाल भवन पर कुछ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कंपनी को तत्काल ठेका समाप्त कर बाहर का रास्ता दिखाने के लिए निगमायुक्त संदीप माकिन के नाम का ज्ञापन एसडीएम अनिल बनवारिया को सौंपा। शुक्रवार की दोपहर ईकोग्रीन कंपनी का विरोध करने वाले युवाओं द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि चीन पर भरोसा करना ठीक नहीं है और अभी गलवान घाटी में चीन के हमले के कारण भारतीय जवान शहीद हो गए है। इसलिए चीन का पूर्णत: बहिष्कार करना अत्यंत आवश्यक है। इसी के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर संकल्प के बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने अपने कार्यालय में चीनी सामान की खरीद पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। रेलवे ने भी ठेके निरस्तर किए हैं। लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ग्वालियर शहर में कचरा प्रबंधन का कार्य एक चाइनीज कंपनी ईकोग्रीन द्वारा किया जा रहा है, जो करोड़ों रूपये कमाकर चीन को देती है। इसलिए ईकोग्रीन कंपनी का ठेका तत्काल निरस्त कर उसपर प्रतिबंध लगाने की कृ पा करें। जिससे देश को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान सफल हो पाए।