सीएम से सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को वापस लेने की मांग

Demand to withdraw the employees of Road Transport Corporation from CM

सीएम से सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को वापस लेने की मांग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम वीआरएस संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को रोड़वेज को बंद करने के नाम से दिए गए वीआरएस निरस्त करके कर्मचारियों को वापस लिया जाए। संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि शासन से सूचना का अधिकार में मिली जानकारी में आया है कि संपूर्ण रोड़वेज को बंद नहीं किया गया है, इसलिए कर्मचारियों को वीआरएस निरस्त करके उन्हें फिर से वापस लिया जाए, जब तक रोड़वेज बंद नहीं हो जाती है। संघ मांग करता है कि कर्मचारियों को वापस लेकर रोजगार दिलाया जाए। क्योंकि अभी रोड़वेज की बसें चले बिना पिछले दस सालों से परिचालक, बैल्डर, ब्लैकस्मिथ, इलेक्ट्रिशियन, चैकर, सहायक यंत्री अभी भी वेतन प्राप्त कर रहे हैं।

 भाजपा सरकार ने वर्ष 2005 में परिवहन निगम को बंद कर दिया था
 भाजपा सरकार ने वर्ष 2005 में परिवहन निगम को बंद कर दिया था। कर्मचारियों को वीआरएस और सीआरएस दिया गया था। सड़कों से रोड़वेज की बसें भले ही हट गर्इं हो मगर अभी भी रोड़वेज चल रही है।