12वीं की परीक्षा नहीं कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

examination

12वीं की परीक्षा नहीं कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

ग्वालियर। आॅल इंडिया डीएसओ ने 9 जून से प्रस्तावित हायरसेकंडरी की परीक्षा नहीं कराए जाने की मांग को लेकर फूलबाग चौराहे पर सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन के जरिए कहा है कि कोरोना संक्रमण फैल रहा है। परीक्षा कराने से स्थित और भयावह हो सकती है, इसलिए छात्रों की जान खतरे मेें डालकर परीक्षा नहीं कराई जाए। कोरोना से स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में आस्था सोनी, प्रकाश माहोर, रायसिंह, अजय, आकाश, सुशील आदि शामिल रहे।