गंगा दशहरा ग्वारीघाट में भक्तों ने पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी आज एकादशी

जबलपुर । गंगा दशहरा के पावन अवसर पर सोमवार को सुबह से नर्मदा तट पर श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें यहां एकत्र हो भीड़ लगाने से मना किया जा रहा है। इसके चलते नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट में नजारा काफी सूना-सूना सा रहा है,फिर भी गिने-चुने श्रद्धालु डुबकी लगाकर पूजन-अर्चन करने में सफल हो रहे हैं। बता दें कि ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। मान्यता है कि सोमवार के दिन मां गंगा का मां नर्मदा से मिलन होता है। ऐसे सुअवसर पर स्नान से दोनों पवित्र नदियों के दर्शन-स्नान का फल मिलता है। वहीं मंगलवार को ज्येष्ठ मास की पुण्यदायिनी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंच कर स्नान, दान, पूजन-अर्चन करना करेंगे। हांलाकि लॉकडाउन के कारण प्रशासन ग्वारीघाट सहित अन्य तटों पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
राम मंदिर में पूजन-अर्चन
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शिव शक्ति राम मंदिर सरस्वती कालोनी चेरीताल में अभिषेक,दीप, यज्ञ, फलों, सत्तू का भोग लगाया। इस अवसर पर पंडित सनत कुमार मिश्रा, सोमनाथ सोंधिया, विध्येश भापकर, शिवजी शर्मा,सुंदर ,वंशिका,किरण बर्मन सहित अन्य ने भगवान भोलनाथ की आराधना कर आरती की।