दफ्तर से गायब रहने वाले अफसरों को डीजीपी ने चेताया, डिसिप्लिन में रहें

दफ्तर से गायब रहने वाले अफसरों को डीजीपी ने चेताया, डिसिप्लिन में रहें

भोपाल। डीजीपी वीके जौहरी ने पुलिस मुख्यालय के ऐसे अफसरों को चेतावनी दी है, जो कुर्सी से गायब रहते हैं या फिर लंच टाइम के बाद आते ही नहीं हैं। ऐसे अधिकारियों के नाम का खुलासा करने के बजाए उनकी संख्या उजागर की गई है। डीजपी ने नोट शीट लिखते हुए अधीनस्थ पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि तीन अधिकारी कार्यालय आते ही नहीं हैं। वही 12 वरिष्ठ अधिकारी सुबह तो पुलिस मुख्यालय आते हैं, लेकिन लंच टाइम में घर जाने के बाद वापस नहीं लौटते। 14 अधिकारी ऐसे भी हैं, जो 2 से 3 घंटे तक का या उससे भी अधिक समय का लंच लेते हैं। डीजपी ने चिंता जताते हुए कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों के लापरवाहीपूर्ण आचरण से अधीनस्थ स्टॉप पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही कार्यालय की दक्षता पर भी असर पड़ता है। जौहरी ने अधीनस्थ अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि उनके पास कुर्सी से गायब रहने वाले अफसरों के नाम सहित पूरी डिटेल है, लेकिन उसका उल्लेख वह नहीं कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी समझ जाएंगे और आगे से ड्यूटी के प्रति गंभीर रहेंगे। शनिवार को लिखी गई इस नोट चैट के बाद पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक के अफसरों में हड़कंप है।