डायल-100 ने चोरी के माल सहित दो आरोपी पकडे
theft

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना इलाके की डायल-100 पर तैनात स्टॉफ द्वारा मुस्तैदी से काम करते हुए दो चोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चुराया गया माल भी बरामद हुआ है। पुलिस कंट्रोल रूम को बीती रात सूचना प्राप्त हुई की दो चोर संदिग्ध अवस्था में चोरी करने की फिराक में घूम रहे है। इस पर कंट्रोल रूम में तैनात आॅपरेटर जयवीर सिंह एवं भगवती ने डीडी नगर स्थित महाराजा कॉम्प्लेक्स पर तैनात एफआरवी-17 के पायलट ऋषि पाठक को इसकी जानकारी देकर तत्काल घटना स्थल पर रवाना होने के लिए निर्देशित किया। जिसके परिपालन में एफआरवी पर तैनात आरक्षक समरथ सिंह एवं हिम्मत सिंह ने दो चोरों को चोरी के समान के पकड़कर महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।