दिग्विजय ने गुरू चरणों में सौंपा राज्यसभा निर्वाचन का प्रमाणपत्र

जबलपुर । नव निर्वाचित राज्य सभा सदस्य व मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विगत रात्रि नरसिंहपुर जिले के झोंतेश्वर में प्रवासरत अपने गुरू ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अपना निर्वाचन उपरांत मिला नियुक्ति पत्र अपने गुरू के चरणों में समर्पित किया और उनसे नए कार्यकाल के लिए आशीर्वाद ग्रहण किया। श्री सिंह रविवार की रात करीब 9.30 बजे झोंतेश्वर प हुंचे जहां सीधे शंकराचार्य महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इसके उपरांत उन्होंने भोजन प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम झोंतेश्वर स्थित रेस्ट हाउस में किया। सुबह वे लगभग 10.30 बजे माता त्रिपुर सुंदरी राज राजेश्वरी मंदिर मे दर्शन करने पहुंचे जहां उन्होंने पूजन पाठ भी किया। इसके उपरांत वे पुन: शंकराचार्य महाराज के दर्शन करने पहुंचे व दोपहर भोज उपरांत भोपाल के लिए प्रस्थित हुए।
ये रहे मौजूद
श्री सिंह के साथ वरिष्ठ पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा,पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति सहित नरसिंहपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मैथलीशरण तिवारी,विभाष जैन,जबलपुर से राधेश्याम चौबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन साथ रहे।
कल्याणी ने दी बधाई
इस अवसर पर पूर्व विधायक व पूर्व महापौर सुश्री कल्याणी पाण्डेय ने श्री सिंह से भेंटकर उन्हें राज्य सभा निर्वाचन पर बधाई दी तथा उनके नए कार्यकाल के लिए मंगल कामनाएं कीं।