छात्रों से आॅनलाइन कोविड-19 पर परिचर्चा

students

छात्रों से आॅनलाइन कोविड-19 पर परिचर्चा

ग्वालियर। विक्रांत कॉलेज ग्वालियर और इंदौर सदैव अपने छात्रों के प्रति चिंतित रहता है। करोना के कारण पिछले कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी छात्र घर पर ही हैं। समय-समय पर कॉलेज प्रबंधन छात्रों एवं अभिभावकों से संपर्क करते रहते हैं। उन्होंने छात्रों से संस्थान द्वारा दी जा रही ई-लेक्चर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा छात्रों को शैक्षणिक से संबंधी सभी सुविधाएं संस्थान आॅनलाइन प्रदान कर रहा है और आगे करता रहेगा। इस आॅनलाइन परिचर्चा में विक्रांत समूह के लगभग 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उन्हें बताया कि इस परिस्थिति में यदि कैंपस प्लेटमेंट यदि संस्थान में न कराया जा सका तो उसकी भी व्यवस्था आॅनलाइन छात्रों हेतु कराई जा रही है। सभी संकाय के छात्रों हेतु कैंपस प्लेसमेंट हेतु प्रतिष्ठित कंपनियों से बात चल रही है जो कि आॅनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की सहमति दे सकें। अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु संस्थान की ओर से प्लेसमेंट इंटरव्यू, इंग्लिस लैंग्वेज एवं पर्सनालिटी डवलेपमेंट की विशेष आॅनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा इस कठिन समय में छात्र इन कक्षाओं में उपस्थित रहकर महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करें। आॅनलाइन बैठक के दौरान उन्होंने छात्रों के एनएसडीसी से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्सेस के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।