खरीफ के लिए किसानों को अब तक बांटी जा चुकी है 8.25 लाख मीट्रिक टन खाद

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में कृषि आदान संबंधी बैठक ली। उन्होंने कहा कि खरीफ-2020 के लिए किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त कृषि आदान उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण है। खरीफ के लिए किसानों को अभी तक 8.25 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित किया जा चुका है। इसमें 3.69 एमटी यूरिया, 3.19 एमटी डी.ए.पी., 0.44 एमटी कॉम्पलेक्स, 0.24 एमटी एम.ओ.पी. एवं 0.69 एमटी सुपर फास्फेट किसानों को वितरित कर दिया गया है। योग दिवस पर घर पर करें योग: मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेशवासियों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर रहकर ही योग और प्राणायाम करने को कहा है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है। हमारा शरीर कर्तव्यों के निर्वहन का माध्यम है। योग रामबाण औषधि की तरह है। योग का अर्थ है, जोड़ना। आप सभी निरोगी रहें, प्रसन्न रहें और सामूहिक योग कार्यक्रम की बजाय घर पर रहकर ही योग करें।