जिला अस्पताल में जल्द बढ़ेगी जांच की क्षमता, दो नई मशीन आएंगी
Health

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में रिकार्ड सेंपल लिए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में आने वाले दिनों जांच की क्षमता और बढ़ने वाली है। अस्पताल में दो नई ट्रूनेट मशीन आने वाली हैं, जिसके बाद से अधिक लोगों के कोरोना के सेंपल की जांच हो पाएगी, वर्तमान में कोरोना के मरीजों के सेंपल की जांच केवल एक ट्रूनेट मशीन से की जा रही है और इस मशीन से 24 घंटों में अधिक से अधिक 30 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी हो पाती है नई मशीनें आ जाने के बाद यहां पर प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों के सेंपल की जांच जारी हो सकेंगी। वर्तमान में ऐसा हो रहा है कि तीस सेंपल के बाद जितने भी मरीजों के सेंपल जिला अस्पताल में लिए जा रहे हैं उनकों जांच के लिए जीआरएमसी भेजना पड़ता है हालांकि यहां पर प्रतिदिन औसतन 900से 1000 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की जा रही है।
555 सेंपल की जांच 42 निकले पॉजिटिव
ट्रूनेट मशीन से जीआरएमसी की तुलना में जल्द सेंपल की जांच रिपोर्ट निकल आती है इस मशीन से दो से तीन घंटे में सेंपल की जांच रिपोर्ट आ जाती है जबकि जीआरएमसी की जांच लैब से कम से कम 24 घंटे में रिपोर्ट निकलती है। जिला अस्पताल में शासन के निर्देश पर 15 मई से ट्रूनेट मशीन से जांच शुरू की गई और अभी तक 555 सेंपल की जांच की जा चुकी है इनमें से 42 मरीजों के सेंपल पॉजिटिव निकले हैं और अभी तक जिला अस्पताल में कुल 19 हजार मरीजों के सेंपल लिए जा चुके हैं।